Indore High Court बार चुनाव की तैयारी शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने सौंपी उपनिर्वाचन अधिकारियों को ये जिम्मेदारी

Shivani Rathore
Published on:

उच्च न्यायालय (High Court) अभिभाषक संघ इंदौर के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के चुनाव की प्रक्रिया पुरजोर चल रही है। मनोज द्विवेदी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों की जिम्मेदारियां निश्चित की गई है ताकि चुनाव सुचारू हो सकें। उप निर्वाचन अधिकारियों में राघवेंद्र सिंह बैस, मनीष सांखला निशित विशर्ड, सुदर्शन जोशी, मनीष गडकर, नीरज गौतम, अपूर्व जैन, नीरज सराफ, शशांक जैन, अर्चना माहेश्वरी, सुषमा शर्मा है।

Also Read-शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर धार पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम, IAS अधिकारी पर हमले को लेकर बनाया गया था आरोपी

दावे आपत्तियों का हो रहा निराकरण

सदस्यों के दावे आपत्तियों के लिए द्विवेदी एवं स्टेट बार काउंसिल सदस्य नरेंद्र जैन विधिपूर्वक निराकरण कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया अनुसार आज सदस्याें को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर पश्चातवर्ती क्रम में अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया, मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता सूची द्वारा कोई नाम और यदि जोड़ा गया तो पूरक सूची जारी की जा सकेगी। अब तक अधिकतर आपत्तियों का निराकरण किया जा चुका है।

Also Read-Deutsche बैंक से लोन लेने के लिए गौतम अडानी ने रखे ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने सारे शेयर गिरवी, ₹96,800 करोड़ है क़ीमत

दिए ये निर्देश भी

सदस्य द्वारा डिक्लेरेशन, ड्यूज जमा करना, तथा 6 माह सदस्यता एवं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन वोट डालने के लिए अनिवार्य है। मनोज द्विवेदी ने बताया कि समिति लगातार कार्य कर सदस्य सूची का निराकरण कर रही है। 21 एवं 22 तारीख को सांय 3:30 से 5:30 तक उम्मीदवार नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकेंगे। फार्म प्राप्ति हेतु सुरक्षानिधि पदाधिकारियों हेतु रुपये 5000 तथा कार्यकारिणी हेतु रुपये 3000 तक की गई है। मतदान के समय स्टेट बार तथा हाईकोर्ट बार का पहचान पत्र लाना होगा। दिनांक 29.09.2022 गुरुवार सुबह 11:00 से 5 के मध्य मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष एवं तय समय में कराये जाने के लिए वे प्रति प्रतिबद्द हैं।