आज फिर मानसून बदलेगा करवट, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 27, 2025

मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है। आज से फिर बारिश में कमी आने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो 27 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बारिश में कमी आ सकती है। आने वाले कुछ समय में बारिश कम होगी। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि 2 दिन प्रदेश के उत्तरी और दिल्ली से सटे हुए जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती हैं। कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है।


हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग की माने तो पूर्वी यूपी में केवल हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से कहीं पर भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। ऐसे में पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि मानसून अपनी करवट बदलेगा और कुछ दिनों तक हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तेज बारिश के आसार कम है।

31 अगस्त से हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों बाद मौसम में फिर बदलाव हो सकता है, आने वाली 31 अगस्त से फिर तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। ऐसे में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि यूपी में 27 अगस्त से कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

भारी बारिश के आसार कम

मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश के आसार कहीं भी नहीं है। मौसम फिर एक बार अपने स्थिति बदल सकता है जिसके चलते 31 अगस्त के आसपास हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश की सक्रियता कम रहने वाली है।