मंगेश यादव एनकाउंटर: UP में ठोको नीति पर राहुल गाँधी ने उठाये सवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 7, 2024

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पर उन्होंने हमला बोला है। पुलिस को लेकर भी कांग्रेस नेता ने बड़ी बात कही है।

अब राहुल गांधी ने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं। यह सच अब सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद सामने आ चूका है। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा की कानून की धज्जिया वही लोग उड़ा रहे हैं जिन्हे कानून की पालना करवाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें की कुख्यात मंगेश यादव सुल्तापुर में यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया था। जिसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे। उन्होंने एनकाउंटर को फेक करार दिया था। अब राहुल गांधी ने लिखा है कि मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर थोड़ा सा विश्वास भी नहीं करती है।