राजधानी लखनऊ से बड़ी प्रशासनिक खबर आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम को अब मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
- कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र को उत्तर प्रदेश के ईओडब्ल्यू का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
- वहीं, श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम को उत्तर प्रदेश के सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
- श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अलीगढ़ स्थित 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद से पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात के रूप में तैनात किया गया है।
- राहुल भाटी को लखनऊ स्थित एसएसएफ के पुलिस अधीक्षक पद से पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती नियुक्त किया गया है।
- गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह यादव को अलीगढ़ की 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
- नरेंद्र प्रताप सिंह को बागपत में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक के पद से शामली के पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।
- गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्यरत डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।