पंजाब में एक और सिंगर को मिली जान से मरने को धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: November 17, 2022

पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मरने की धमकी मिली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस हरकत में आ गई है। एक्टिव होते ही सिंगर के घर की सुरक्षा बड़ा दी गई है। उनको यह धमकी अज्ञात लोगो ने फोन कर धमकी दी है।

पुलिस ने सेक्टर-70 स्थित बब्बू मान के मकान नंबर 407 में सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस अफसरों ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बब्‍बू मान को लेकर पुलिस कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है। इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सूरी और डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्‍या को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ चुके हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब अभी सिद्धू मूसेवाला की खौफनाक हत्‍या के बाद से उबर नहीं पाया है। यहां पुलिस गैंग्स और गैंगस्टर पर लगाम नहीं कस पाई है। पंजाब में बब्‍बू मान एक बड़ा नाम हैं, वे सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्‍होंने अधिकतर पंजाबी गाने और फिल्‍मों में काम किया है, लेकिन वे बॉलीवुड के लिए भी काम कर चुके हैं।