प्रयागराज में भारी बारिश ने किया लोगों को बेहाल, सड़कों से लेकर पूरा शहर हुआ जलमग्न

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 8, 2025
प्रयागराज में भारी बारिश ने किया लोगों को बेहाल, सड़कों से लेकर पूरा शहर हुआ जलमग्न

जोरदार बारिश के बाद बाढ़ से परेशान लोगों को जैसे तैसे बाढ़ से राहत मिली ही थी कि फिर से संगमनगरी में बारिश ने अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है। शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति है। इस शहर में बालसन चौराहा, कटरा, जॉनसेनगंज, धूमनगंज, सिविल लाइंस, रामबाग, सोहबतियाबाग समेत कई इलाकों में जल भर चुका है। यह जलभराव लोगो के लिए परेशानी का सबब बन चूका है।

बारिश के कहर से लोग परेशान

संगमनगरी में बारिश में जो बवाल मचाया हुआ है। जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर चुका है। ऐसे में आज भी सुबह से बारिश चालू है जो की दिनभर शुरू रहने की आशंका जताई जा रही है। आज स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वाले और दुकान, कोचिंग, कोर्ट कचहरी जाने वाले लोग भी इस बारिश से परेशानियों में पड़ गए हैं। बारिश ने लोगो को परेशान कर दिया है।

राखी के चलते लोगों की भीड़

राखी का त्यौहार कल आने वाला है। जिसको लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बहुत ज्यादा भीड़ देखी गई। इस भारी बारिश के चलते सवारियों को भी कई दिक्कतो का सामना करना पड़ा। वही यहां के बालसन चौराहे पर जगह जलमग्न रही। जल भराव की स्थिति ज्यादा होने की वजह से आवागमन को रोका गया। अब ऐसे में यह बारिश कब तक लोगों पर का रहेगी यह कहना थोड़ा मुश्किल है।