बारिश के चलते लगातार नुकसान होते नजर आ रहे हैं। कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं उमस हो रही है। हाल ही में स्मार्ट सिटी आगरा की सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है। इन सड़कों पर लोगों को चलने से भी डर लग रहा है। इसमें कई जगह की सड़के शामिल है जहां पर लोग जाने से डर रहे हैं इन्हें मौत की सड़क बुला रहे हैं।
जिसमें वाटर वर्क्स रोड, एमजी रोड और ग्वालियर हाईवे के साथ अन्य कई प्रमुख मार्गो में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिसकी वजह से दो पहिया वाहन सवार लोगों की मौत हो चुकी है। इन सड़कों को लोग जानलेवा बुला रहे हैं।
लोगों की जान पर आई मुसीबत
सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है और लोग अपनी जान को हथेली पर लेकर इस इन सड़कों से सफर कर रहे हैं। कई बाइक सवारों की यहां मौत हो रही है। इसके बाद भी इस जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। हाल ही में दो पहिया वाहन सवार को एक अज्ञात वाहन ने लोन दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो चुकी है। इसके अलावा ट्रैक्टर ने एक युवती की स्कूटी को टक्कर मारी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
सड़कों पर कोई कार्यवाही नहीं
इन सड़कों की हालत इतनी बेकार होने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम बारिश का मौसम निकलने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है। लोग अपनी जान की परवाह न किए बिना यहां से सफर करने पर मजबूर हो चुके हैं।
इन सड़कों के हाल बत से बत्तर
सड़कों के हाल बत से बत्तर हो चुके हैं। जिसमें कई सड़कों के नाम है जैसे ग्वालियर हाईवे, एमजी रोड, आवास विकास सेक्टर एक, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम चौकी रोड, भावना एस्टेट रोड, दयालबाग 100 फुटा, अवधपुरी, 100 फुटा रोड इत्यादि रोड की हालत बहुत ही बेकार है।