ग्रेटर नोएडा: CM योगी के दौरे से पहले ही विवाद, फाड़े गए पोस्टर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2021

नई दिल्ली। आगामी 22 सितंबर को उत्तरप्रदेसज के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी कड़ी में अब अनावरण से और मुख्यमंत्री के दौरे से पहले एक नया विवाद शुरू हो गया है। आपको बता दें कि, सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट बताने पर राजपूत समाज ने आपत्ति व्यक्त की है। दरअसल, राजपूत समाज का मानना है कि मिहिर भोज राजपूत समाज के पूर्वज हैं।

also read: पीएम मोदी के गिफ्ट्स होंगे नीलम, 10 करोड़ में बिक रहा नीरज चोपड़ा का भाला

वहीं अब इस विवाद के बाद भाजपा नेताओं के पोस्टर से मिहिर सम्राट के नाम के आगे से गुर्जर हटा दिया जिसके बाद गुर्जर समाज के लोगों ने भाजपा के पोस्टरों को फाड़ दिया। जिसके बाद पोस्टर फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज के प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री 22 सितंबर को करने वाले है जिसके तैयारियो का पूरा जिम्मा खुद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने उठा रखा है। दादरी को गुर्जरों की राजधानी भी कहा जाता है। ऐसे में चुनावों से पहले गुर्जर वोटों को अपनी ओर खींचने के लिए इस तरह के कार्यक्रम के का आयोजन किया जा रहा है।

गुर्जर समाज, सम्राट मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानता है जिसके वजह से गुर्जर समाज के लोग सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज कहते हैं। यही कारण हैं कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर दादरी विधायक द्वारा बनवाए पोस्टरों पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा गया था।