एक और रेल हादसे पर घिरी सरकार, विपक्ष ने उठाये सवाल, क्या रेलमंत्री देंगे इसतीफा ?

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 18, 2024

आज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए रेल हादसे के बाद विपक्ष ने पूरी तरह से सवालों केंद्र सरकार को घेर लिया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर इस हादसे का आरोप लगाते हुए उनसे इसतीफे की मांग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में हुए इस रेल हादसे ने सबको हिला कर रख दिया है। मोदी सरकार के इस तीसरे कार्यकाल में हुए रेल हादसे ने विपक्ष को सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।दरअसल, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच गुरुवार की दोपहर अचानक पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत एवं कई लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है। जिसके बाद अब विपक्ष ने केंद्र सरकार को अपने सवालों के घेरे में घेर लिया है।

इस घटना को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी रेव मंत्री को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यूपी में एक और रेल हादसा। उन्होंने रेल मंत्री एवं केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की ‘शर्म करो अश्विनी वैष्णव, जुमला सरकार के 10 साल बाद भारतीय रेलवे इमरजेंसी रूम में है’। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी निशाना साधते हुए लिखा की यह हादसा मोदी सरकार की लापरवाही बयान कर रहा है। एक ओर देश में रेल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे और हमारे रेल मंत्री रील बनाने में व्यस्त हैं। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसितफे की मांग की जा रही है।