शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी की पहल से अब मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, मानदेय में भी होगी बढ़ोतरी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 6, 2025

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जो शाम 4 बजे लोकभवन में शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय विद्यालयों के 66 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


साथ ही, मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मॉनिटरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट और स्मार्ट क्लास स्थापना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा उपस्थित रहे।

बच्चों की शिक्षा और पोषण पर विशेष ध्यान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बेसिक शिक्षा ने बाल वाटिका को एक नया रूप दिया है। इस शैक्षणिक वर्ष में पांच हजार से अधिक बाल वाटिकाएं चालू हो चुकी हैं, और इन बच्चों को मुख्यमंत्री पोषण योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “जब बच्चा स्वस्थ होगा, तभी देश का भविष्य भी मजबूत होगा।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विभिन्न सर्वेक्षणों में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा ने पूरे देश में सर्वाधिक प्रगति दिखाई है। वर्तमान में 60 लाख से अधिक बच्चे राज्य के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

9 लाख शिक्षकों और परिवारों के लिए खुशखबरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लगभग नौ लाख शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर तोहफा दिया। लोकभवन में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा का लाभ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों तक भी पहुंचाया जाएगा। साथ ही, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भी शीघ्र बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए पहले ही एक कमेटी का गठन किया जा चुका है।

सीएम ने शिक्षकों से कहा कि वे अपना श्रेष्ठ योगदान दें, क्योंकि सरकार उनके साथ है। कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदेश के लगभग 9 लाख शिक्षकों और उनके परिवारों को मिलेगा। बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करके यह सुविधा लागू करने में जुट जाएगा।

शिक्षामित्र और अनुदेशक का बढ़ेगा मानदेय

लंबे समय से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनका मानदेय जल्द बढ़ाया जाएगा। इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।