जनता दर्शन में बच्ची ने लगाई गुहार, बोली डॉक्टर बनना चाहती हूँ, सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत दिया एडमिशन का निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 1, 2025

सोमवार को लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इसी बीच कानपुर से आई एक छोटी बच्ची भी अपनी समस्या लेकर पहुंची। उसने मासूमियत भरे अंदाज़ में मुख्यमंत्री से कहा – “योगी जी, मेरा एडमिशन करवा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।”


बच्ची की भावुक अपील पर मुख्यमंत्री ने तुरंत वहां मौजूद अधिकारियों को उसके दाखिले की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि बच्ची का नाम मायरा है, जो कानपुर जिले की रहने वाली है और शिक्षा संबंधी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिली थी।

निश्चिंत होकर घर जाइये

मुख्यमंत्री स्वयं प्रत्येक पीड़ित के पास पहुंचे, उनकी परेशानियां ध्यान से सुनीं और प्रार्थना पत्र प्राप्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया – “चिंता न करें, निश्चिंत होकर घर जाइए, आपकी समस्या का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर नागरिक की समस्या का निवारण कर एक समृद्ध और खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बच्ची को दिया चॉकलेट

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मायरा को स्नेहपूर्वक चॉकलेट थमाई। इस बीच मायरा की मां ने मुख्यमंत्री को उस विद्यालय का नाम भी बताया, जहाँ बच्ची का दाखिला कराया जाना है।

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री स्वयं प्रत्येक फरियादी के पास पहुंचे, उनकी बातें सुनीं और प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक पीड़ित से उसका फीडबैक भी लिया जाए।