उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में 500 से अधिक गांव में बाढ़ का बवाल, स्कूल भी बंद करने के आदेश हुए जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 5, 2025

गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में इसके ठहराव की कोई उम्मीद नहीं की जा रही है। हाल ही में पिछले दिन यानी कि सोमवार को गंगा का जलस्तर आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था। वही शाम को 6:00 बजे तक इसका जल स्तर बढ़ना जारी रहा। इसके बाद शाम होते-होते गंगा के जलस्तर में लगभग 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेजी शुरू हो गई।

पूर्वांचल के मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में गंगा उफान पर चल रही है। केवल भदोही को छोड़कर सभी पांच जिलों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। इन 6 जिलों के लगभग 500 से ज्यादा गांव बाढ़ की गिरफ्त में आ चुके हैं। लोगों के लिए लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही है।

बाढ़ में डूबने से कई लोगों की मौत

गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर में वाराणसी के रहने वाले मंगल उर्फ छोटू राजभर जो की 19 वर्षीय है। इसके अलावा बलिया में लाल बहादुर धोबी जो की 40 वर्ष के हैं। वही गाजीपुर के राजू जो की 31 वर्ष के है इनके बाढ़ में डूबकर मरने की खबर आई है। इसके साथ ही सोनभद्र में रिहंद के पांच और ओबरा बांध के चार फाटक खोलकर पानी बाहर निकालने की खबर आ रही है। मिर्जापुर में लगभग 254 गांव बाढ़ की गिरफ्त में आ चुके हैं। वही बात करें भदोही में गंगा की तो वहां जल स्तर लगभग 80.900 मीटर तक पहुंच चुका है। लोगों के लिए लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है।

स्कूल किए बंद

बाढ़ के हालात को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन के ने सोनभद्र और चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों को मंगलवार के दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है। वही गाजीपुर में मंगलवार और बुधवार को आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बाढ़ के बढ़ते स्तर को देखते हुए वाराणसी में मंगलवार और बुधवार को 12वीं तक की क्लास को छुट्टी दे दी है। वही मिर्जापुर में 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 7 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। बाढ़ के बढ़ते हालत लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर रहे हैं।

गंगा की रफ्तार लगातार बढ़ रही

गंगा के बहाव और बाढ़ की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसमें अब ऐसे में ठहराव होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। केंद्रीय जल आयोग ने भी अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर के बढ़ने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा गंगा बैराज से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया है जो 4 दिन में बनारस तक आ जाएगा। ऐसे में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।