महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग का तांडव, सेक्टर 19 का पंडाल जलकर स्वाहा

महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में नरेंद्र नंद के पंडाल में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया, और अधिकारियों ने बताया कि कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Abhishek Singh
Published:
महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग का तांडव, सेक्टर 19 का पंडाल जलकर स्वाहा

महाकुंभ नगर में फिर से आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग सेक्टर 19 में स्थित नरेंद्र नंद के पंडाल में लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

दमकल की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

पुलिस ने पूरे घटनास्थल को घेर लिया है और वहां किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

डीआईजी ने दी घटना पर प्रतिक्रिया

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। यह आग सेक्टर 19 में उन पुराने टेंटों में लगी थी, जिन्हें कल्पवासियों ने पहले ही छोड़ दिया था। अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।