सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर महिला वकील ने लगाए रेप और धमकाने के आरोप

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 8, 2024

नवाब सिंह यादव के बाद अब एक और सपा नेता के खिलाफ पुलिस ने रेप, धमकी और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी नेता की तलाश कर रही है। आरोपी नेता वकील भी हैं। महिला ने जिनके ख़िलाफ़ ज्यादती करने के आरोप लगाए हैं।

महिला वकील से रेप, अप्राकृतिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला यूपी में एक और सपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ है। युवती को आरोपी नेता ने जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सीनियर वकील और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर सहयोगी युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार बताए जा रहे हैं। पूरे शहर में वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है।