सोमवार को नगर निगम में आयोजित सामूहिक वंदेमातरम कार्यक्रम और भाजपा की एकता यात्रा के मद्देनज़र शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर अस्थायी डायवर्जन लागू किए हैं। यह व्यवस्था सोमवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
टीपीनगर से टीडीएम अहलादपुर होते हुए बेतियाहाता की दिशा में आने वाले वाणिज्यिक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहन रुस्तमपुर चौराहा और पैडलेगंज चौराहा मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
मुख्य मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू
विजय चौराहा से गणेश चौराहा की ओर आने वाले वाहनों को सुमेर सागर मार्ग की दिशा में मोड़ा जाएगा। वहीं, काली मंदिर से गणेश चौराहा की ओर बढ़ने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
तमकुही तिराहा से कचहरी की दिशा में आने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन आंबेडकर चौराहा और हरिओम नगर तिराहा मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी तरह, पोस्ट ऑफिस तिराहा से गणेश चौक की ओर किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी। ये वाहन हरिओम नगर तिराहा और आंबेडकर चौराहा मार्ग से आगे बढ़ेंगे।
आयकर भवन तिराहा से हरिओम नगर तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को पुराने आरटीओ तिराहा की दिशा में मोड़ा जाएगा। वहीं, आंबेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की ओर आने वाले वाहन छात्र संघ रुस्तमपुर मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।










