ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दंपती और दो बच्चों की हत्या, अमेठी में दहशत; CM योगी ने लिया संज्ञान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 3, 2024

एक दिल दहला देने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आई है। गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी गई है। किराये के मकान में रह रहे टीचर, उसकी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह गुरुवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। शिवरतनगंज थाना इलाके के अंतर्गत आते भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित घर में बदमाश घुसे। लोगों में फायरिंग की आवाज सुनकर दहशत मच गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दंपती और दो बच्चों की हत्या, अमेठी में दहशत; CM योगी ने लिया संज्ञान

भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराये पर मकान लेकर 35 साल के शिक्षक सुनील कुमार अहोरवा रह रहे थे। इस समय सुनील कुमार की नियुक्ति पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक के तौर पर थी।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वारदात के बाद घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।