जनता दर्शन में सीएम योगी की सख्त हिदायत, समय पर मिले हर पीड़ित को न्याय

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 27, 2025

राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का समाधान निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए और निस्तारण के बाद पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाए।

फरियादी लोकगीत कलाकार को मंच देने के निर्देश


कार्यक्रम के दौरान एक महिला लोकगीत कलाकार ने मुख्यमंत्री से मंच प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकें। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें कार्यक्रम में अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में लोक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से पंजीकृत तथा स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जा रही है।

अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल जांच कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। वहीं, इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वाले एक पीड़ित से उन्होंने कहा कि अस्पताल से उपचार का अनुमान (एस्टिमेट) तैयार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि धन की कमी के कारण किसी का भी इलाज बाधित नहीं होगा, सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।