सीएम योगी की अगुवाई में होगा सनातन संघ सम्मेलन, कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, दीपावली के बाद होगा आयोजन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 31, 2025

दीपावली के बाद राजधानी में सनातनी समाज का भव्य संघ सम्मेलन संपन्न होगा। इस सम्मेलन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल, साथ ही मथुरा और काशी पीठ के महामंडलेश्वर भी उपस्थित रहेंगे।


यह घोषणा शनिवार को राजधानी के गोमती होटल में आयोजित राष्ट्रीय सनातन संघ की विचार गोष्ठी में की गई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तरी के विधायक डॉ. नीरज बोरा और भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव थे। नीरज बोरा ने कहा कि आज सनातन को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है, और इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि जब बच्चे छोटे होते हैं, तब उन्हें शिवाजी या राणा प्रताप की वीर गाथाएं नहीं सुनाई जातीं, बल्कि उन्हें ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार जैसी कहानियों से खुश किया जाता है। इसलिए हमें हर बच्चे में सनातन के गुणों का विकास करना आवश्यक है।

डा. बोरा ने कहा कि आज दुनिया के किसी भी देश या भारत के किसी भी प्रांत में जाइए, हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है। वहीं, नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन को मजबूत करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जातियों में बंटकर सनातन को कमजोर किया जा रहा है, इसलिए अगड़ों और पिछड़ों के भेदभाव को त्यागना जरूरी है।