मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह झांसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में उतरा। इसके बाद सीएम काफिला भानू देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर रवाना हुआ, जहाँ विद्या भारती, पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में विजेता टीम और खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इसी अवसर पर सीएम का संबोधन भी होगा।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान किया, जहाँ उन्होंने 30 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। यहाँ पहुँचने के बाद अब वे लगभग एक घंटे तक झांसी जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 01:40 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से जालौन के लिए रवाना होंगे।
कन्वेंशन सेंटर में हेलीपैड का निर्माण
सीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए कन्वेंशन सेंटर में हेलीपैड का निर्माण किया गया था। इसके अलावा, सेंटर के दूसरे छोर की सड़क भी तैयार कर दी गई थी। हालांकि, रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कई बार निर्माण कार्य को रोकना पड़ा।
सीएम योगी का 21वां झांसी दौरा
सीएम योगी इस बार झांसी अपने 21वें दौरे पर पहुंचे हैं। उनके वर्तमान दूसरे कार्यकाल में यह चौथा विज़िट है। पहली बार वे 20 अप्रैल 2017 को झांसी आए थे। पिछली बार उनका आगमन 11 मार्च 2025 को हुआ था, जब उन्होंने क्राफ्ट मेला मैदान में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के कार्यक्रम को संबोधित किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी।