सीएम योगी ने विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर में की विशेष पूजा, परंपरागत तरीके से की पीठ की आराधना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 2, 2025

विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का विशेष पूजन-अनुष्ठान किया। सीएम योगी ने गोरक्षपीठाधीश्वर के विशिष्ट परिधान धारण कर पीठ की परंपरा का पालन करते हुए गुरुवार प्रातःकाल विधिपूर्वक श्रीनाथ जी की आराधना की और लोकमंगल की प्रार्थना की।


विजयदशमी के विशेष पूजन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ से हुई, जहां शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से ही जगतजननी आदिशक्ति की विधिपूर्वक आराधना चल रही थी।

शक्तिपीठ में वेदी पूजन और लोककल्याण की प्रार्थना

शक्तिपीठ में वेदी पूजन और लोककल्याण की प्रार्थना के बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ अन्य साधु-संतों के साथ, संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगण और वेदपाठी छात्रों द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीनाथ जी के मुख्य मंदिर के गर्भगृह में पहुँचे। वहाँ उन्होंने विधिपूर्वक महायोगी गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी।

विजयदशमी पर मंदिर में भक्ति और परंपरा का संगम

इसके साथ ही, उन्होंने मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशेष पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धापूर्वक श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा की। गोरक्षपीठाधीश्वर ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ और अन्य संतों की समाधि स्थल पर भी शीश नवाया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नाथपंथ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गूंजा मंदिर परिसर

इस अवसर पर नाथपंथ की परंपरागत वाद्य यंत्रों—नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू—की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर भक्ति के तरंगों से गुंजायमान रहा। विजयदशमी के विशेष पूजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।