सीएम योगी ने मरीजों को दी प्राथमिकता, तुरंत भर्ती करने के दिए निर्देश, जनता दर्शन में आए सभी लोगों को दिया आश्वासन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 15, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर से आए सभी पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी शिकायतें सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। रायबरेली से आए किडनी और हृदय रोग के मरीजों को उन्होंने मेडिकल कॉलेज में तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए।


हर मरीज को इलाज के लिए सरकार करेगी आर्थिक मदद

‘जनता दर्शन’ में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वाले कई लोगों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि आप अस्पताल से इलाज का एस्टिमेट बनवाकर भेजें, बाकी खर्च की चिंता सरकार करेगी। पिछले 8 वर्षों से सरकार हर जरूरतमंद को लगातार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

सीएम ने मरीजों को तत्काल भर्ती करने का आदेश दिया

‘जनता दर्शन’ के दौरान रायबरेली के थाना खीरो स्थित ग्राम बरवलिया से एक युवक पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिता किडनी, हृदय और यूरिन से संबंधित गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज में आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए और इलाज के खर्च का अनुमान (एस्टीमेट) अस्पताल से मंगवाने का आदेश भी दिया।