दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगी बर्दाश्त, सीएम योगी ने जनसेवकों को दिए निर्देश, बोले जनता दर्शन में फरियादियों से ठीक रखें व्यवहार

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 8, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर से आए पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के लिए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक पीड़ित शामिल हुए। सहारनपुर से आई एक महिला ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन लेने जाने पर डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम योगी ने सभी जनसेवकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


हर पीड़ित को राहत पहुँचाने में सक्रिय सरकार

‘जनता दर्शन’ में आईं मंजू देवी त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपोलो में चल रहे अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर सीएम ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने मंजू देवी से कहा कि अस्पताल से खर्च का एस्टिमेट बनवाकर भेजें, सरकार उनके इलाज के खर्च की पूरी जिम्मेदारी लेगी।

सीएम ने जमीन संबंधित शिकायतें भी सुनीं

सोमवार को आयोजित ‘जनता दर्शन’ में सबसे अधिक शिकायतें जमीन से जुड़े मामलों की रहीं। प्रयागराज से आए एक सीआरपीएफ जवान ने भी जमीन विवाद के संबंध में सीएम के सामने अपनी समस्या रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को मामले का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शामली से आई एक महिला ने बताया कि उनके पति असम में तैनात हैं और उन्होंने प्रयागराज में जमीन खरीदी है, लेकिन कब्जा लेने में कठिनाई हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी शिकायत का पत्र लेकर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

दिव्यांग को दी इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक

‘जनता दर्शन’ में दिव्यांग नागरिक भी शामिल हुए। गाजीपुर से आए उधम यादव ने पेंशन बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास संबंधी अपनी समस्याओं के लिए सीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, सीएम योगी ने उधम यादव को इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी प्रदान की।