पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए गुरुवार का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2,251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
निवेश परियोजनाओं में मल्टीनेशनल कंपनी कोका-कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और देश की अग्रणी प्लास्टिक उत्पाद एवं पैकेजिंग कंपनी टेक्नोप्लास्ट की नई यूनिट का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के बनाए गए सुरक्षित माहौल ने ही निवेश के लिए मजबूत आधार तैयार किया है।
इस सिलसिले में उन्होंने पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों से ‘गुंडा टैक्स’ वसूलना सपा सरकार की छवि का हिस्सा था। गीडा के प्लास्टिक पार्क में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले गोरखपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूरे प्रदेश में निवेश केवल एक सपना था।
सुरक्षा के माहौल में निवेश और रोजगार के नए अवसर
डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता और जनता की सेवा में किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज प्रदेश में विकास, निवेश और रोजगार की संभावनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित होता है, तभी निवेश आता है, और निवेश से नए रोजगार एवं नौकरी के अवसर उत्पन्न होते हैं।
रोजगार से खुशहाली, सुरक्षा से समृद्धि
रोजगार से खुशहाली आती है और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। डबल इंजन की सरकार सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित कर समृद्धि की राह आसान बना रही है। उन्होंने सपा पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि जाति के नाम पर समाज को विभाजित करने वाले और प्रदेश को दंगों की आग में धकेलने वाले लोगों ने नागरिकों के सामने पहचान की चुनौती खड़ी कर दी।
वोट बैंक राजनीति में सुरक्षा को किया गया नज़रअंदाज़
वोट बैंक की राजनीति में सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया। बेटी और बहन की इज्जत की परवाह नहीं की गई और मातृशक्ति की गरिमा की रक्षा नहीं हुई। ऐसे लोगों से विकास की उम्मीद कैसे रखी जा सकती है। जब उन्हें अवसर मिला और वे विकास नहीं करा पाए, तो भविष्य में भी वे इसे संभव नहीं कर पाएंगे।