अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, चार जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, फर्जी वोट को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 7, 2025

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुँच चुके हैं। वे आगरा से एएमयू स्थित हेलीपैड पर उतरे और वहां से कार द्वारा कलेक्ट्रेट पहुँचे। कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रवेश करते ही जय श्रीराम के नारों से स्वागत हुआ। जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद सीएम ने अलीगढ़ मंडल के चार जिलों—अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज—के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकारी योजनाओं की प्रगति, एसआईआर की स्थिति, जिला पंचायत चुनाव और अधिकारियों की कार्यशैली पर फीडबैक लिया गया। बैठक में किसी भी सरकारी अधिकारी को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।

जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुनः एएमयू हेलीपैड पहुँचे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वे छेरत स्थित प्रिंस पैलेस पहुँचे, जहाँ बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल हुए।

मतदाता सूची में लापरवाही पर सीएम की सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के निरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही न करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे लोग पूरी क्षमता और चुपचाप इस काम में जुटे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी से अत्यंत गंभीरता के साथ काम करने और यहां तक कि व्यक्तिगत अवसरों जैसे शादी के समय भी काम में संलग्न रहने का निर्देश दिया।

मतदाता सूची की शुद्धता पर सीएम की कड़ी चिंता

7 दिसंबर को अलीगढ़ में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची की शुद्धता और तैयारी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक फर्जी वोट अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों में पाए गए हैं। उन्होंने इन दोनों जिलों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।