वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के बीच सोनभद्र के लिए हुए रवाना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 15, 2025

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर द्वारा सोनभद्र के लिए प्रस्थान किया। उनके आगमन से पहले सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियों के तहत सुबह डमी फ्लीट एयरपोर्ट पर पहुंचाई गई थी।



एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क रहीं, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले ही दुरुस्त कर लिया था।