चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन का लाभ, अधिकारियों को मिले निर्देश

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 8, 2025

Employees Promotion : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें भी प्रमोशन का मौका मिलने वाला है। दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा।

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के पदोन्नति उनकी क्षमताओं को क्षमता के आधार पर की जाएगी। डॉक्टर गोयल ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें तृतीय श्रेणी के पद पर प्रमोट किया जाए।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन का लाभ, अधिकारियों को मिले निर्देश

निर्धारित की जाए चयन प्रक्रिया

इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण व्यवस्था की जाए। चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाए और साथ ही प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध कराया जाए। गुरुवार को शक्ति भवन लखनऊ में आयोजित पावर कॉरपोरेशन की कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्णय लिया है।

सभी अधिकारियों को निर्देशित 

बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वार्षिक गोपनीय आख्या हर स्तर पर समय से पहले तैयार की जाए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संवर्ग को प्रशिक्षण व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।

वहीं अब इस फैसले से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कर्मचारियों का काम के प्रति उत्साह बढ़ेगा। साथ ही कार्य कुशलता और प्रशासनिक गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद भी बढ़ रही है।