गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षियों के प्रति लगाव सर्वविदित है। इसी का एक उदाहरण बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में देखने को मिला, जब प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान उन्होंने गोशाला में गोसेवा की और मोर को स्नेहपूर्वक गुड़ खिलाया।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अहम हिस्सा रहती है। बुधवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताते हुए गोवंश को गुड़ खिलाया और कार्यकर्ताओं को उनकी देखभाल संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।
गोसेवा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से पिछले वर्ष गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर की उन्नत प्रजाति) के गोवंश भवानी और भोलू को स्नेहपूर्वक दुलारा। इनका नामकरण स्वयं सीएम योगी ने किया है। उन्होंने दोनों को गुड़ खिलाया, जिन पर उनके स्नेह का गहरा प्रभाव साफ झलक रहा था।
मंदिर की गोशाला में विचरण करने वाले मोर का नाम पुंज रखा गया है। पिछले कई महीनों से जब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला में जाते हैं, पुंज उनके पास पहुंच जाता है। मुख्यमंत्री उसे हमेशा स्नेह और भोजन देते हैं। बुधवार को भी उन्होंने पुंज को दुलारते हुए अपने हाथों से गुड़ खिलाया।