मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण, अब हुए काशी से रवाना

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 29, 2025

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी का काशी में जनसभा स्थल पर कार्यक्रम रखा गया है। जिसको देखने के लिए और इसका निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे थे। पीएम की इस जनसभा स्थल का निरीक्षण और व्यवस्थाओं को देखने के बाद में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ यहां से रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इस जगह का अच्छी तरह से मुआयना किया और व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया।

मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर निकले थे। इसी दौरान इन्होंने मंगलवार को सुबह पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए और यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए यहां के सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं।

अधिकारियों को निर्देश देने के बाद में वह काशी से रवाना हो गए। अब उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी में अपने 51वे दौरे पर आ रहे हैं जहां पर वह सेवापुरी में जनसभा करेंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने यहां व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।

मोदी करेंगे 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

काशी में प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वा दौरा है यहां आने का मुख्य कारण प्रधानमंत्री द्वारा 1638 करोड़ की लागत में तैयार हुए 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करना है। यहां पर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा जिसको लगभग 55 करोड़ से ज्यादा की लागत में तैयार किया जा रहा है।

इसके अलावा यहां आईटी कॉलेज में तैयार की जाने वाली राजकीय लाइब्रेरी और बिजली के अंडरग्राउंड केबल से जुड़े सभी कार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा। जिसको लेकर पीएम मोदी काशी आ रहे हैं।