अयोध्या: रामलला के दर्शन का गजब क्रेज..अब तक 45 सौ करोड़ का चढ़ावा, भक्तों का लगा तांता

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 28, 2024

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो गए है। प्रभुराम के दर्शन के लिए भक्तों का काफिला रामनगरी पहुंचने लगा है। राममंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी क़तारें देखी जा सकती हैं. इतना ही नही रामभक्त दिल खोलकर दान कर रहें हैं । वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद से करीब 4500 करोड़ का दान मिला है।

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मंदिर खुलने के बाद से तो रामलला के प्रति भक्तों का प्रेम और भी बढ़ गया है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। मंदिर के खुलने के पहले जहाँ प्रतिदिन औसतन 20.30 हजार श्रद्धालु आते थे, वहीं अब यह संख्या 2 लाख से अधिक हो गई है। रामलला के लिए आए दान में बड़ी राशि ऑनलाइन दान के माध्यम से दी गई है। इसके अलावा, भक्तों ने चेक, नकद और सोने,चाँदी के रूप में भी दान दिया है।

प्रकाश गुप्ता के मुताबिक पहले अयोध्या में 20000 के आसपास श्रद्धालुओं की संख्या रामलला के दर्शन के लिए आती थी। लेकिन, अब मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या दस गुना बढ़ गई है। भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ राम मंदिर को मिलने वाले दान की राशि में भी ख़ासा इज़ाफ़ा हुआ है। रामलला के भक्तों ने हमेशा दिल खोल करके दान दिया है।

इतना ही नही श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ने बताया कि देश से ही नहीं विदेशों से भी छप्पर फाड़कर चंदा आ रहा है। प्रकाश गुप्ता ने कहा, कि बालक श्रीराम लला करीब 4500 करोड़ की अकूत संपदा के मालिक बन गए हैं। गौरतलब है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भक्तों की संख्या में वृध्दि हो गई थी ।