प्रयागराज में भगवान बड़े हनुमान का मंदिर जहां मां गंगा प्रवेश कर चुकी थी। सोमवार को दोपहर के बाद यहां पर भक्तों के लिए दर्शन और पूजा आरती के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। सभी दर्शनार्थी यहां बड़े हनुमान के दर्शन कर रहे हैं। इस मंदिर से मां गंगा के प्रस्थान करने की बात यहां के महंत बलवीर गिरी महाराज ने षोडशोपचार विधि से बड़े हनुमान की पूजा आरती की। इसके बाद भक्तों के लिए द्वार खोल दिए गए।
बड़े हनुमान के मंदिर में मां गंगा का प्रवेश
इस साल सावन में बड़े हनुमान ने लगभग तीन बार अमृत स्नान किया। गंगा मैया ने तीसरी बार मंदिर में 29 जुलाई नाग पंचमी के दिन मंदिर में प्रवेश किया था और इस बार बड़े हनुमान लगभग 14 दिन तक जल शयन में रहे। बड़े हनुमान ने तीनों बार कई दिनों तक जल शयन किया।
बड़े हनुमान का अमृत स्नान
बड़े हनुमान के मंदिर में इस बार गंगा मैया कई दिनों तक रही। इस बार सावन में लगभग तीन बार मां गंगा ने बड़े हनुमान के मंदिर में प्रवेश किया। इस बार बड़े हनुमान कई दिनों तक जल चयन में भी रहे। मां गंगा के प्रस्थान के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।