जेलर को धमकाने के मामले में सात साल की सजा के बाद अब मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की कैद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 23, 2022

उत्तर प्रदेश (UP) के भूतपूर्व बाहुबली मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर उत्तर प्रदेश सरकार और कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जेलर को धमकाने के मामले में सात साल की सजा के बाद अब मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की कैद सुनाई गई है। अब किसी भी रूप में मुख़्तार अंसारी को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

जेलर को धमकाने के मामले में सात साल की सजा के बाद अब मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की कैद

Also Read-Pitbull पालने के लिए अब लखनऊ में देना होगा शुल्क, घुमाते वक्त इस खूंखार Pet के मुंह पर Net का Mask लगाना जरूरी

तीन दिन के भीतर दो मामलों में सजा

उत्तर प्रदेश में दशकों तक आतंक का पर्याय रहा बाहुबली मुख़्तार अंसारी अब पूरी तरह से कानून की गिरफ्त में फंस चूका है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन के अंदर दो मामलों में यूपी के इस कुख्यात अपराधी को सजा सुनाई गई है। पहला मामला वर्ष 2003 में लखनऊ की आलमबाग जेल के जेलर एस के अवस्थी को जान से मारने की धमकी देने पर है, जिसमें अंसारी को तीन दिन पहले ही सात साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा दूसरा केस गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा है जिसमे अंसारी को कुल 7 साल की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है की मुख्तार अंसारी अभी बांदा जेल में बंद है और उसकी सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन के साथ कानपुर के एक डिप्टी जेलर की ड्यूटी भी लगाई गई है।

जेलर को धमकाने के मामले में सात साल की सजा के बाद अब मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की कैद

Also Read-PFI पर NIA की कार्यवाही को लेकर कई मुस्लिम संगठनों का विरोध, कुछ कर रहे हैं समर्थन

करोड़ों की अवैध सम्पत्ति हो चुकी है कुर्क

उत्तर प्रदेश में जब से योगीराज का उदय हुआ है, तभी से राज्य में अपराधियों के बुलंद हौसले हाशिए पर आ गए हैं। जिन कुख्यात बाहुबलियों के नाम से ही दहशत होती थी, आज वे सभी अपराधी, माफिया और बाहुबली खुद डर के साए में जी रहे हैं। योगी सरकार में एनकाउंटर के डर से कई अपराधी आगे होकर पुलिस से गिरफ्तार करने की गुहार लगाते हुए भी देखे गए हैं। बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर भी यूपी सरकार की कार्यवाही पिछले काफी लम्बे समय से जारी है। इसी क्रम में अब तक करोड़ों की अवैध चल अचल सम्पत्ति भी इस बाहुबली की योगी सरकार के द्वारा कुर्क की जा चुकी है। इसके साथ ही कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर भी योगी बाबा फिरवा चुके हैं।

जेलर को धमकाने के मामले में सात साल की सजा के बाद अब मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की कैद