कैराना सांसद इकरा हसन के साथ ADM की कथित अभद्रता, सपा ने उठाई कार्रवाई की मांग

Saurabh Sharma
Published:
कैराना सांसद इकरा हसन के साथ ADM की कथित अभद्रता, सपा ने उठाई कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर में कथित अभद्रता का मामला सामने आया है। यह घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह से मिलने पहुंची थीं। दोपहर 1 बजे उन्होंने एडीएम से संपर्क किया, तो बताया गया कि वह लंच पर हैं। इसके बाद सांसद करीब 3 बजे उनके कार्यालय पहुंचीं। उसी दौरान कथित रूप से एडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांट दिया और जब इकरा हसन ने बीच में हस्तक्षेप किया, तो एडीएम ने उन्हें भी “ऑफिस से बाहर जाने” के लिए कह दिया।

सांसद ने की शिकायत, जांच के आदेश

घटना के बाद सांसद इकरा हसन ने इस पूरे मामले की शिकायत मंडलायुक्त अटल राय और प्रमुख सचिव नियुक्ति से की है। साथ ही, एक लिखित शिकायत लखनऊ भी भेजी गई है। शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने जांच के आदेश डीएम सहारनपुर मनीष बंसल को दिए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

एडीएम का पक्ष: “आरोप निराधार, जनप्रतिनिधियों का करता हूं सम्मान”

एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा, “मैं फील्ड में था और मेरा फोन वाइब्रेशन पर था। जैसे ही पता चला कि सांसद ऑफिस आई हैं, मैं तुरंत लौट आया।” उन्होंने बताया कि सांसद ने नगर पंचायत से जुड़ी शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने लिखित शिकायत देने को कहा, लेकिन सांसद ने मना कर दिया। एडीएम बोले, “मैं लोक सेवक हूं, मुझे अपनी सीमा का पूरा ध्यान है। सांसद से कोई अभद्रता नहीं की गई। जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना शासन का निर्देश है और मैं उसे पूरी तरह मानता हूं।”

सपा का पलटवार: “भ्रष्टाचार और घमंड का प्रतीक हैं ऐसे अफसर”

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ADM जैसे अफसर बेलगाम हो गए हैं। जनता का काम करने की बजाय घूस और भ्रष्टाचार में लगे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “इकरा हसन एक महिला सांसद हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार करना शर्मनाक है।” सपा प्रवक्ता ने मांग की कि एडीएम पर मुकदमा दर्ज हो और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।