उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बनी मध्य प्रदेश की कार्यवाहक राज्यपाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 29, 2020

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को रविवार को राष्ट्रपति भवन के एक बयान के अनुसार, लाल जी टंडन की अनुपस्थिति पर मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 85 वर्षीय टंडन का 11 जून से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राष्ट्रपति भवन द्वारा बयां जारी किया गया जिसमे कहा गया कि भारत के राष्ट्रपति ने लाल जी टंडन की अनुपस्थिति के दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्य का निर्वहन करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को नियुक्त किया है।