बड़ी बहन का जन्मदिन बना यादगार, उषा मंगेशकर को मिला ‘गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर’ सम्मान

Akanksha
Published:

मुंबई। सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ गायिका उषा मंगेशकर को वर्ष 2020-21 का ‘गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर’ पुरस्कार देने की घोषणा की। बता दे कि, गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार में पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं। इस पुरस्कार की स्थापना वरिष्ठ कलाकारों और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए की गयी थी।

बता दे कि, आज सोमवार यानि 28 सितंबर को ही उषा की बड़ी बहन लता मंगेशकर का जन्मदिन है। वही, आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 84 वर्षीय उषा मंगेशकर का चयन राज्य के संस्कृति मंत्री अमित देशमुख की अध्यक्षता वाली समिति ने सर्वसम्मति से किया।

बता दे कि, उषा मंगेशकर ने अपने करियर की शुरूआत 1954 में वी शांताराम की फिल्म “सुबह का तारा” के गाने “बड़ी धूम धाम से मेरी भाभी आयी” से की थी।
जिसके बाद उनके कई गानों को सबने काफी पसंद किया। बता दे कि, इसमें दिलीप कुमार-मीना कुमारी अभिनीत फिल्म “आज़ाद” का गाना ” अपलम चपलम” और बासु चटर्जी की फिल्म “खट्टा मीठा” का टाइटल सॉन्ग शामिल हैं। जिसके बाद फिल्म “इनकार” का गाना “मुंगडा” भी काफी पसंद किया गया। वही, वर्ष 1975 की हिट फिल्म “जय संतोषी माँ” के भक्ति गीतों के लिए उन्हें विशेष प्रशंसा मिली।

वही, विज्ञप्ति के मुताबिक 1992 से राज्य सरकार यह पुरस्कार प्रदान कर रही है। बता दे कि अब तक यह सम्मान लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर, संगीतकार राम-लक्ष्मण, उत्तम सिंह और उषा खन्ना को दिया गया है।