UPSC के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा! बताई ये वजह

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 20, 2024

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोनी ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। उन्होंने जून के अंत में ही इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उनका इस्तीफा मंजूर हुआ या नहीं. लेकिन, सोनी के इस्तीफे को लेकर कई तर्क-वितर्क हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से जहां कुछ आईएएस अधिकारी विवादों के भंवर में फंसे हुए हैं, इन्ही कारणों से सोनी के इस्तीफे ने चर्चाओं को हवा दे दी है।

कार्यकाल खत्म होने से पहले ही दे दिया इस्तीफा

मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 यानी पांच साल बाद खत्म होना था. उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. सोनी 2017 में यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। 16 मई 2023 को उन्हें संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

व्यक्तिगत कारण बताए गए

सूत्रों के मुताबिक, सोनी गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय के संगठन अनुपम मिशन को अधिक समय देंगे। इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. 2020 में दीक्षा के बाद वह मिशन के सदस्य बन गए थे ।

40वें वर्ष में कुलपति

2005 में सोनी को वडोदरा एमएस यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया था। जब सोनी को चांसलर नियुक्त किया गया तब उनकी उम्र महज 40 साल थी। संघ लोक सेवा आयोग में शामिल होने से पहले, सोनी ने तीन कार्यकालों तक गुजरात में दो विश्वविद्यालयों के चांसलर के रूप में कार्य किया। सोनी तीन बार कुलपति बने। उन्हें सबसे कम उम्र के चांसलर होने का गौरव प्राप्त है। 2005 में, वह देश के सबसे कम उम्र के विश्वविद्यालय के कुलपति बने।

नियुक्ति पर विवाद

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनोज सोनी की नियुक्ति पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा था कि सोनी को यूपीएससी का चेयरमैन बनाना संविधान विरोधी है। सोनी आरएसएस के करीबी हैं, इसीलिए उन्हें चेयरमैन बनाया गया। राहुल गांधी ने आलोचना की थी कि सोनी के अध्यक्ष बनने से संघ लोक सेवा आयोग अब संघ प्रचारक संघ आयोग बन जाएगा।