पहले खेत में सामूहिक बलात्कार, फिर निर्वस्त्र कर भीड़ में घुमाया, देशभर में आक्रोश, अब क्या एक्शन लेगी सरकार?

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 20, 2023

नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मणिपुर में भीड़ द्वारा कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर शोषण करने के मामले को शर्मसार करने वाला बताया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा है। आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया। उसके बाद उन्हें सैंकड़ों की भीड़ में सड़क पर निर्वस्त्र घुमाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले मणिपुर के वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं के वीडियो को शेयर करने पर रोक लगा दी है। PM मोदी ने कहा कि ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। PM मोदी ने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि वो अपने राज्य की मां और बेटियों की सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहे हैं और कानून व्यवस्था को और मजबूत करें।

पहले खेत में सामूहिक बलात्कार, फिर निर्वस्त्र कर भीड़ में घुमाया, देशभर में आक्रोश, अब क्या एक्शन लेगी सरकार?

घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। प्रधानमंत्री मोदी इस घटना का जिक्र करते हुए इमोश्नल हो गए। कुकी और मेतैई समुदाय की बीच चल रही हिंसा ऐसा रूप ले लेगी किसी ने नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा। नारी का सम्मान हमेशा रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून अपनी पूरी शक्ति से और सख्ती से कदम उठाएगा।