UPPSC ने ‘वन डे वन शिफ्ट’ को दी हरी झंडी, छात्रों की मांगों का हुआ सम्मान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 14, 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग पर निर्णय लिया है। प्रयागराज में विरोध कर रहे उम्मीदवार एक ही दिन में प्रतियोगी परीक्षाएं लेने की मांग कर रहे थे, और अब यूपीपीएससी ने उनकी मांगों को स्वीकार करने का ऐलान किया है।\

यूपीपीएससी ने अभ्यर्थियों की मांग पर निर्णय लिया है। अब पीसीएस प्री परीक्षा एक ही दिन संपन्न होगी, और आरओ/एआरओ की चयन प्रक्रिया के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो इस विषय पर फैसला लेगी। यूपीपीएससी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। गुरुवार सुबह से पुलिस और छात्रों के बीच तीव्र झड़पें हो रही थीं। अब यूपीपीएससी ने प्रतियोगी छात्रों की मांगों को स्वीकार किया है, और आयोग के सचिव ने इस बारे में घोषणा की है। नई परीक्षा तिथि जल्द जारी की जाएगी, जबकि 7 और 8 दिसंबर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने किया मामले में दखल

आयोग के सामने विद्यार्थियों की मांग को मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। छात्र एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की मांग पर अड़े हुए थे। इस कारण अगले महीने की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को रद्द कर दिया गया है। छात्रों की इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने भी संज्ञान लिया और अपनी पहल पर यूपीपीएससी ने अहम कदम उठाया। मुख्यमंत्री ने आयोग को निर्देश दिया था कि वह छात्रों से संवाद बनाए रखें और समन्वय करते हुए जरूरी निर्णय लें, जिसके बाद उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया।