UPPSC AE exam 2020: परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, इस वेबसाइट से करे डाउनलोड

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी), ने यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2019 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से डाउनलोड होंगे। बता दे कि, यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट है – http://uppsc.up.nic.in.

बता दें कि, इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर, इंजीनियर, भूमि संरक्षण अधिकारी/टेक्निकल ऑफिसर पदों पर कैंडिडेट्स चुने जायेंगे। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी सीएसई सर्विस 2019-20 के लिए रजिस्टर कराया हो, वे बतायी गई वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

वही, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट इंजीनियरंग एग्जाम 13 दिसंबर 2020 को पांच सेंटर्स पर आयोजित होगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 11.30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02 से शाम 4.30 तक आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी http://uppsc.up.nic.in. पर।

2. यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो UPPSC AE Admit Card 2020

3. यहां लेफ्ट पैनल के नीचे दिए डाउनलोड सेक्शन के अंडर Download Admit Card नाम के लिंक पर जाएं।

4. अब बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही भरें।

5. इतना करते के बाद सबमिट का बटन दबा दें।

इसी के साथ आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होजायेगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें।

साथ ही कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि, वे समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके पीछे कोविड को लेकर दिए इंस्ट्रक्शंस ठीक से पढ़ लें, और परीक्षा में सभी नियमों का पालन करे।