UP Politics: जन्मदिन पर मायावती ने किया ऐलान, कहा – ‘किसी से गठबंधन नहीं, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा’

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 15, 2024

उत्तरप्रदेश: आज सोमवार बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन है। बताया जा रहा है मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी की आगे की रणनीति साफ कर दी। मायावती ने कहा है कि बसपा आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बता दें उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए EVM के साथ छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए।

मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा -आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसके बाद ये खबर फैली थी कि मैं राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं, लेकिन ये सच नहीं है। मैं अपनी जिंदगी के आखिरी पल तक पार्टी को मजबूत रखूंगी।

अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदला है। गठबंधन में बसपा को नुकसान ही हुआ है। हमसे गठबंधन करने वाले फायदा ले जाते हैं। इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।