यूपी: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 8, 2021

नई दिल्ली। एमपीएमएलए कोर्ट में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर रहे बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी सात साथियों के साथ पकड़ा गया।पूछताछ पर न्यायालय परिसर में आने का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी का शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया। मुख्तार अंसारी पर हमले के आरोप में दर्ज मामले में शुक्रवार को माफिया बृजेश सिंह की एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी थी। जिसे लेकर कोर्ट परिसर में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था।


ALSO READ: Corona Vaccination : अब तक 6 करोड़ 49 लाख 55 हजार 304 को लगा टीका

साथ ही पुलिस अफसरों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट की ओर से आदेशित किया गया था कि मुकदमे से संबंधित लोगों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। अधिवक्ताओं को भी जांच पड़ताल के बाद ही कोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी व उसके सात साथी कोर्ट में अनधिकृत तरीके से प्रवेश करते पकड़े गए।