Republic Day 2021: योगी आदित्यनाथ ने दिया खास सन्देश, पीएम मोदी को लेकर कहीं यह बड़ी बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 26, 2021

आज सम्पूर्ण भारत देश में 72वां गणतंत्र दिवस की धूम है। इस अवसर पर देश के सभी नेताओं के अलग अलग बयान एवं सन्देश आ रहे है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगो से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को साकार हमें करना है।

योगी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि “सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, ‘हम भारत के लोग’ आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को साकार करने हेतु संकल्पित हों.”