UP Board 10th-12th Results Out : 10वीं में यश बने टॉपर 12वीं में महक ने मारी बाजी, upmsp.edu.in पर चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश से माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। जिसमें हाई स्कूल का पासिंग प्रतिशत 90.11% है जबकि इंटरमीडिएट का पासिंग प्रतिशत 81.5% है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

UP Board Results : यूपी बोर्ड के बच्चों का इंतजार आखिरकार पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए गए हैं। upresults.nic.in पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में दसवीं में यश ने पूरे राज्य में टॉप किया है जबकि 12वीं में महक ने बाजी मारी है। दरअसल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के सरकारी रिजल्ट यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी किए गए हैं।

डायरेक्ट लिंक भी अपलोड 

वहीं परिणाम जारी होने के बाद इसके डायरेक्ट लिंक भी अपलोड कर दिए गए हैं। 54 लाख छात्रों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक के जरिए बीच छात्र अपने परीक्षा परिणाम तक पहुंच सकते हैं।

इंटरमीडिएट में 76.6 0% लड़के पास ,  लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37

यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे भी 25 अप्रैल को जारी किए गए हैं। यूपीएमएसपी के आंकड़ों के अनुसार इंटरमीडिएट में 76.6 0% लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 है। परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

हाई स्कूल में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 86.6 प्रतिशत

वही UP Board परीक्षा के दसवीं के नतीजे की बात करें तो UPMSP के मुताबिक हाई स्कूल में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 86.6 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.87 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में 10वीं और 12वीं में दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है।

उत्तर प्रदेश से माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। जिसमें हाई स्कूल का पासिंग प्रतिशत 90.11% है जबकि इंटरमीडिएट का पासिंग प्रतिशत 81.5% है।

पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी

पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किए गए थे। 2024 में 55 लाख से अधिक बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी ।वहीं 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जिले की बच्ची ने टॉप किया था।