सनी देओल का अनोखा फैन, पूरे गांव को दिखाई गदर 2, ट्रैक्टर और DJ के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे लोग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 18, 2023

Ujjain News: जब से सिनेमाघर में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 लगी है। इसके बाद से ही लोगों के बीच में फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म 300 करोड रुपए के करीब पहुंच चुकी है। देश भर में गदर 2 का गजब का हल्ला चल रहा है।


आए दिन फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे लोगों से जुड़े वीडियो काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। लेकिन अपने अनोखे अंदाज को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहने वाले मध्य प्रदेश से एक मामला ऐसा सामने आया है, जो काफी चर्चाओं में है। दरअसल, यहां अपने पिता की याद में एक बेटे ने पूरे गांव वालों को सिनेमा घर में फिल्म दिखाइए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला उज्जैन जिले की घटिया तहसील के गांव बकानिया में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाट से जुड़ा हुआ है बताया जाता है की लक्ष्मीनारायण जाट सनी देओल के काफी बड़े फैन थे। उन्होंने फिल्म गदर रिलीज होने के बाद सनी देओल के जैसी स्टाइल में फोटो भी बनवाई थी।

गदर 2 फिल्म को लेकर वे काफी ज्यादा उत्सुक थे, लेकिन फिल्म देखने से पहले इनका निधन हो गया। बताया जाता है कि गांव वाले ‘गदर सेठ’ के नाम से भी जानते थे। अपने पिता की याद में लक्ष्मीनारायण जाट के बेटे धर्मेंद्र जाट में पूरे गांव वालों को गदर 2 फिल्म दिखाई।

सांवेर में स्थित मोती पीवीआर में टिकट बुक कराई और डीजे के साथ फिल्म ‘गदर-2’ के गाने बजाते हुए ग्रामीण फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे।  इस दौरान का नजारा काफी ज्यादा देखने लायक रहा। बता दें कि, धर्मेंद्र जाट पूरे गांव वालों के साथ में 40 से ज्यादा ट्रैक्टर और डीजे के साथ में फिल्म गदर 2 देखने के लिए पहुंचे।