केंद्रीय मंत्री की घोषणा, 1 अप्रैल से 45 से ऊपर के लोगों को लगेगा टीका

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 23, 2021

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज़ हो गई है जिसके बाद कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे क़दम को एक बार फिर उठाया गया है। देश में एक ओर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य भी जारी है, बावजूद इसके संक्रमितो की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में 1 मार्च से 45 से 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद देश में वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

बता दें कि वैक्सीन के नियमों में बदलाव किये गए है, जिसके अनुसार 1 अप्रैल से 45 की उम्र से ऊपर के सभी व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा सकेंगे, इससे पहले 1 मार्च से 45 से 60 वर्ष के लोगों जिन्हे कोई बीमारी नहीं है उन्हें वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।

वैक्सीन टीकाकरण के नए नियम को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है। वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि “देश में टीका की भरपूर मात्रा उपलब्ध है कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने इस बात की घोषणा के दौरान देश की जनता से वैक्सीन का टीका लगवाने की भी अपील की है। बात अगर वैक्सीन टीकाकरण की करें तो देश में अब तक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

देश में कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार- भारत में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, और राहत की बात तो ये है कि इनमें से 1 करोड़ 11 लाख 81 हजार 253 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 166 लोगों ने जान गंवाई है।