केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक बार फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, वहीं, पीएम मोदी के लिए बोले – ‘ये मेरा सौभाग्य है…..’

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 25, 2023

इन दिनों मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से नेतागण काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी की जमकर तारेफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत को विश्व पटल पर ले जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि है। इसके साथ ही विपक्ष का नाम बिना लिए ही सिंधिया ने निशाना साधा है।

एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ऊपर वालें इस धरती पर अच्छे काम करने को लेकर सीमित समय दिया है यह मैं मानता हूं। लेकिन, दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक जो खुद के लिए लंबी लकीर खींचते है। जबकि दूसरे जो होते है वो दूसरों के लिए लकीर को लंबा नहीं खींचते बल्कि दूसरों को उसके नीचे लाने का प्रयास करते हैं। लेकिन, मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी पार्टी में और ऐसे नेतृत्व के बीच काम करने का मौका मिला है, जिसकी इच्छा वैश्विक पटल पर देश की लकीरें लंबी खींचने की है।

यह केंद्रीय मंत्री ने तब दिया जब पत्रकार ने सवाल किया था की जिस पार्टी का नुकसान आपके जाने से हुआ, क्या अब उसका और नुकसान हो सकता है? जिसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी का बिना नाम लिए कटाक्ष दिया था। जिसके अलावा पीएम मोदी की तारीफ की।

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था, जिसके बाद उनके सभी समर्थक विधायकों ने भी पार्टी बदल ली थी। इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री की उपाधि मिली।