केंद्रीय मंत्री पासवान के दिल का हुआ ऑपरेशन, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 4, 2020

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान के दिल का ऑपरेशन हुआ है। इस बात की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने रविवार को दी है। आपको बता दे, वह पिछले पांच दशक से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं। वह देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं। दरअसल, वह पिछले काफी समय से बीमार है। उन्हें पिछले काफी समय से अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके बेटे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा पिछले कई दिनों से पिता जी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कल (शनिवार) शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। इस वजह से चिराग पासवान को पार्टी की एक बैठक रद्द करनी पड़ी, ताकि वह अपने पिता के पास रह सकें। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने राम विलास पासवान का हाल-चाल जानने के लिए चिराग पासवान से बात की।