होली धुलेंडी पर लॉकडाउन लगाना दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन वापस लें फरमान – बाकलीवाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 26, 2021

शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इंदौर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में होली दहन पूजन एवं धुलेंडी पर सख्ती और लॉक डाउन लगाने का जो निर्णय लिया है,वह एकतरफा है,काँग्रेस पार्टी इस निर्णय की आलोचना करती है। भाजपा सरकार अभी तक गरीब विरोधी थी लेकिन अब हिन्दू विरोधी भी हो चुकी हैं,रंगों के इस महापर्व पर सरकार ने कोरोना की आड़ में प्रतिबन्ध लगा दिया है, होली का त्योहार धार्मिक महत्व के साथ साथ ही आर्थिक महत्व से भी जुड़ा है होली दहन पर हमारी माता बहने होलिका की पूजा करती है और हर मृतक परिवार में समाज के लोग उस परिवार के घर जाकर रंग लगाकर गम बांटते है।

आखिर भाजपा सरकार इतनी अमानवीय क्यों हो रही है पूरे देश मे विभिन्न राज्यो में चुनाव चल रहे है और लाखों लोगों की रैलियां की जा रही है उस पर प्रतिबंध नही लगाया जा रहा है,और इंदौर की जनता को त्यौहार मानने से रोका जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का कार्यक्रम करते है,सैकड़ो की भीड़ इकट्ठी करते है,तब कोरोना नही होता है। भाजपा की सरकार एवं प्रशासन साथ मिलकर इंदौर की जनता की खुशी के रंग में भंग डालने का प्रयास कर रही है। लेकिन काँग्रेस पार्टी ऐसे निर्णय की आलोचना करती है। और भाजपा सरकार से माँग करती है,की ऐसे एक तरफा निर्णय को धार्मिक भावनाओ को देखते हुवे वापस लिए जावे।

श्रीमान संपादक महोदय
प्रकाशन हेतु,प्रेषित….
भवदीय,
जौहर मानपुरवाला