अंडरवर्ल्ड ने बर्बाद किया इन हीरोइनों का करियर, दूसरे नंबर वाली तो है बड़ी दिग्गज

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 18, 2023

Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को आज कौन नहीं जानता जो सालों पहले भारत से फरार होकर पाकिस्तान में रह रहा है। इंडियन पुलिस और गवर्नमेंट लंबे समय से दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक दाऊद इब्राहिम किसी की पकड़ में नहीं आया है। इस बीच दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।



बताया जा रहा है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति ने दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया है, जिसके बाद दाऊद इब्राहिम की कंडीशन बेहद नाजुक बताई जा रही है और फिलहाल दाऊद इब्राहिम का इलाज कराची के अस्पताल में हो रहा है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट में दाऊद इब्राहिम को जहर देने की जानकारी दी गई है। दाऊद अपने आतंक के साथ बॉलीवुड हसीनाओं को लेकर भी चर्चाओं में रहा है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बॉलीवुड की उन अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका करियर अंडरवर्ल्ड से जुड़ने के बाद तबाह हो गया किसी का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा तो किसी का नाम दाऊद इब्राहिम की गैंग से। लेकिन आज ये सभी अभिनेत्री लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हो चुकी है, जो एक समय पर अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाती थी।

मंदाकिनी
राम तेरी गंगा मैली हो गई जैसी फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के बीच में रातों-रात पॉपुलर होने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी जानी जाती थी, लेकिन अंडरवर्ल्ड कनेक्शन होने के चलते अभिनेत्री का पूरा करियर खत्म हो गया। अभिनेत्री की तस्वीर है। दाऊद इब्राहिम के साथ में भी वायरल हुई थी दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की चर्चाएं चली थी।

ममता कुलकर्णी
अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई जानी-मानी फिल्मों में काम किया जो अपनी खूबसूरती और अदाकारी दोनों के लिए जानी जाती थी, लेकिन जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा उसके बाद उनके करियर पर ब्रेक लगता चला गया। उन्होंने डॉन विक्की गोस्वामी से शादी की जिसके बाद उनका पूरा फिल्मी करियर ही तबाह हो गया। मादक पदार्थ मामले में अभिनेत्री गिरफ्तार भी हो चुकी है।

मोनिका बेदी
दाऊद इब्राहिम के साथ अंडरवर्ल्ड में अबू सुलेमान का नाम भी खूब चर्चाओं में रहा है मोनिका बेदी भी अबू सुलेमान के साथ खूब चर्चाओं में रही अभिनेत्री इस चक्कर में जेल भी काट चुकी है और इसके बाद उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। हालांकि सोशल मीडिया पर अभिनेत्री चर्चाओं में रहती है।

अनीता अयूब
अभिनेत्री अनीता अयूब का नाम भी अंडरवर्ल्ड के साथ में चर्चाओं का विषय रहा। जिसकी वजह से उनका पूरा करियर ही खत्म हो गया।