उज्जवला योजना: LPG सिलेंडर की सब्सिडी में बढ़ोतरी, अब 200 की जगह ₹300 मिलेगी सब्सिडी

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 4, 2023

उज्जवला योजना के तहत, केंद्र सरकार ने बुधवार को अहम घोषणा की है। अब 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है। बता दे कि, भोपाल में सब्सिडी के साथ, इस सिलेंडर का मूल्य पहले 708 रुपए था, अब यह 608 रुपए में उपलब्ध होगा।

यह योजना, जिसकी शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई थी, ने अब तक देशभर में 9.5 करोड़ से अधिक कनेक्शन प्रदान किए हैं। इस वित्त वर्ष 2022-23 में, सब्सिडी पर लगभग 6,100 करोड़ खर्च हो गए थे।

उज्जवला योजना: LPG सिलेंडर की सब्सिडी में बढ़ोतरी, अब 200 की जगह ₹300 मिलेगी सब्सिडी

इसके पूर्व, अगस्त में, रक्षाबंधन से पहले ही सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपए की कटौती की थी, जिसका प्रभाव भोपाल में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर पड़ा। इस कटौती के बाद, भोपाल में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 1108.50 रुपए से 903.50 रुपए हो गया।