उज्जैन की बेटी आज दिखाएगी अपना हुनर, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगी यशस्वी सक्सेना

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 19, 2022

उज्जैन शहर की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर यशस्वी सक्सेना 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 9 बजे सोनी टीवी के ‘कौन बनेगा करोड़पति 14′ की हॉट सीट पर बैठकर महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बेबाकी से जवाब देती नजर आएगी. प्ले लॉग खेलकर कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हॉट सीट तक पहुंचने से उनका परिवार ही नहीं बल्कि शहरवासी भी खुश हैं क्योंकि यह उज्जैन शहर के लिए पहला अवसर है जब कोई कौन बनेगा  करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचा हो.

उज्जैन शहर के वल्लभ नगर में रहने वाली सामान्य परिवार की यशस्वी सक्सेना पेशे से एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो कि पिछले कई वर्षों से कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर जाने के लिए प्ले लॉग के माध्यम से घर बैठे ही कौन बनेगा करोड़पति मे पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थी. लेकिन 7 अगस्त 2022 से शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति के नए सेशन मे यशस्वी ने प्ले लॉग के माध्यम से फिर प्रतियोगिता मे पूछे गए सवालो के जवाब दिए और इस बार उनका सिलेक्शन होने पर उन्हें तुरंत कौन बनेगा करोड़पति से फोन आया जिसमे उन्हें मुंबई बुला लिया गया जहां वे अपने माता पिता के साथ पहुंची थी. उनका इंटरव्यू शुक्रवार 19 अगस्त को ऑन एयर होगा.

Also Read – साथ निभाना साथिया की राशि ने दी फेन्स को गुड न्यूज़, खास तस्वीर शेयर कर अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी

यशस्वी सामान्य परिवारसे है जिनकी माताजी दीपाली सक्सेना कानीपुरा स्थित मिडिल स्कूल में हेडमास्टर है जबकि पिताजी संजीव सक्सेना रेलवे में कार्यरत हैं. यशस्वी ने बताया कि जब कौन बनेगा करोड़पति से मेरे सिलेक्शन का फोन आया तो मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ था. मैंने इस कॉल को फेक समझा था लेकिन बाद में मुंबई से इंदौर तक आने-जाने के फ्लाइट के टिकट भेजे गए और मेरे इंटरव्यू भी हुए जिसके बाद मुझे विश्वास हुआ कि मेरा सिलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति में हो गया है.